रोक के बाद भी पटना में चल रही है डीजल चालित बसें

लॉ रिपोर्टर Mon ,09 May 2022 11:05:00 am Newsupdates

पटना। प्रदूषण को जहां कम करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही और सड़कों पर डीजल चालित सिटी बस और ऑटो काला  धुंआ , उड़ाते चल रही है। ट्रैफिक पुलिस वालों की इन वाहनों पर नजर नहीं पड़ रही है।