दूध लाने गए अधिवक्ता से बदमाशों ने छीना मोबाइल

Sources Wed ,20 Apr 2022 08:04:08 am Administration

पटना। सुबह 8बजे  अपने घर से निकल कर अधिवक्ता देव कुमार पाण्डेय दूध लाने के लिए निकले।रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हिंदी भवन  जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने झपटा  मारकर मोबाइल फोन छीन लिया।अधिवक्ता छजजूबाग़ स्थित ओम श्री  अपार्टमेंट में रहते हैं।