पटना हाईकोर्ट में एओआर एडवोकेट ओन रिकॉर्ड की अनिवार्यता समाप्त

लॉ रिपोर्टर Sat ,09 Apr 2022 11:04:52 am Topstories

पटना। पटना हाईकोर्ट ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दी है।अब सभी वकील पहले की तरह हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर सकते हैं।साल 2010 में इस व्यवस्था को लागू की गई थी। उसके बाद से परीक्षा पास करने के बाद ही वकील ए ओ आर बनते थे। वेेे