निचली अदालतों में मॉर्निंग कोर्ट के विरूद्ध सिविल कोर्ट पटना में हुआ विरोध प्रदर्शन

लॉ रिपोर्टर Tue ,05 Apr 2022 09:04:37 am Newsupdates

पटना। 4अप्रैल को सिविल कोर्ट पटना में कानूनी सहायता केंद्र के अध्यक्ष अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्त द्वारा अधिवक्ताओं  द्वारा बिहार राज्य के निचली अदालतों में गर्मियों में  मॉर्निंग कोर्ट को समाप्त करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। विक्रमादित्य गुप्त ने राज्यभर के सभी अधिवक्ता गण से आहवाहन किया की आप लोग भी अग्रेजों  के जमाने से चले आ रहे मॉर्निंग कोर्ट को बंद करने  में आंदोलन में अपना साथ दें और आदेश वापसी हेतु चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की।इस प्रदर्शन में अधिवक्ता राज कुमार प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद  ,शंभू,अजीत सौरभ,आत्म प्रकाश ,राम प्रभाव चौबे आदि अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।