बैंक कर्मी से सोने की चेन लेकर भागे

Sources Fri ,01 Apr 2022 10:04:36 am Administration

पटना। कोतवाली थाना क्षेत्र के माउंट कार्मेल हाई स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने महिला बैंककर्मी से चेन व हाथ की चूड़ी लेकर भाग गए।दरअसल बदमाशों ने अपने को पुलिस बताकर बैंककर्मी माधुरी शर्मा को रोका और चेकिंग का बहाना बताकर महिला से चेन और चूरी लेकर भाग गए। महिला यूको बैंक में कार्यरत है।पीड़िता ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।