चार बलात्कारियों को हुई 20साल की कैद

Sources Fri ,24 Dec 2021 06:12:05 pm Newsupdates

बलिया। बलिया में कोर्ट ने गैंगरेप के मामले में चार बलात्कारियों को 20-20 साल की सश्रम की कैद की सजा सुनाई है। जिले में करीब तीन साल पहले 2018 में रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी संग चार लोगों ने गैंगरेप किया था।इस मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला सत्रन्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने आरोपी तूफानी पासवान, शिवजी,नेपाली, मुकेश सभी रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी निवासी को बीस बीस साल कैद और 51-51 हजार रुपए की  आर्थिक दंड की सजा सुनाई है। लॉ खबर की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि मास्क पहनकर बाहर निकलें।