जीवन प्रमाण पत्र ३१ दिसंबर तक जमा करा सकेंगे

Sources Wed ,08 Dec 2021 09:12:27 am Topstories

न्यू दिल्ली। सरकार ने केंद्र के पेंशन धारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र देने की तिथि ३०नवंबर से बढ़ाकर ३१ दिसंबर कर दी है। कोरोना महामारी के कारण यह फैसला लिया गया है। लॉ खबर की टीम द्वारा आपसभी से निवेदन है कि मास्क पहनकर बाहर जाए।