पटना हाईकोर्ट में सात जजों ने ली शपथ

लॉ रिपोर्टर Thu ,21 Oct 2021 08:10:26 am Topstories

पटना। बुधवार को पटना हाईकोर्ट में  विभिन्न कोर्टों से  ट्रांसफर हो कर आए तीन जजों और अधिवक्ता कोटे से बनाए गए चार नवनियुक्त जजों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।वैश्विक महामारी कोविड 19 की वज़ह से बहुत ही सीमित संख्या में लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रित किया गया।सबसे पहले हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट से स्थांतरित होकर आए  न्यायमूर्ति  राजन गुप्ता उनके बाद केरल हाईकोर्ट से आए न्यायमूर्ति एएम बदर और इनके बाद कर्नाट हाईकोर्ट से आए न्यायमूर्ति पीवी वैजंथ्री ने पद एवं गोपीयता की शपथ ली।इसके बाद अधिवक्ता कोटे से जज बने न्यायमूर्ति संदीप कुमार,  न्यायमूर्ति पुनेंद्रू सिंह,न्यायमूर्ति  सत्यव्रत वर्माा न्यायमूर्ति  राजेश कुमार  व्य