Sunday, April 13, 2025
भिलाई।सेक्टर ६ एमजीएम स्कूल में पांच साल पहले चार नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में सोमवार को न्यायाधीश डॉक्टर ममता भोजवानी की कोर्ट ने फैसला सुनाया,फैसले में बच्चियों के साथ बाथरूम में अश्लील हरकत करने वाले सफाई कर्मी एस सुनील दास को आजीवन कारावास से दण्डित किया।इसके साथ ही साथ पॉक्सो एक्ट के मामले में गंभीरता नहीं दिखाने वाली नर्सरी क्लास की इंचार्ज प्रितभा होलकर महिला टीचर सुंदरी नायक और स्कूल प्रबंधक साजन थॉमस जो ६-६महीने की सजा सुनाई।तीनों पर १०००० का आर्थिक दंड भी लगाया स्कूल के डेनियल वार्गीस को १ साल के करावास के साथ २०००० रुपए का आर्थिक दण्ड भी लगाया।घटना साल२०१६की है।२५ फरवरी २०१६ को थाने में पीड़िता की परिजन ने थाने में शिकायत की। पीड़ित पक्ष की ओर से अतरिक्त लोक अभियोजक एम ए खान ने पैरवी की।