चार्जिंग पर मोबाइल लगाकार खेल रहा था गेम, हुआ हादसा

Sources Tue ,14 Sep 2021 08:09:42 pm Newsupdates

रेवाड़ी(राजस्थान) रेवाड़ी से सटे एक गांव में दो भाई बहन मोबाइल को चार्जिंग के दौरान गेम खेल रहे थे,तभी तारो की अर्थिंग से दोनों को करंट लग गया।दोनों भाई बहन के हाथ पैर झुलस गए।दोनों मासूम बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मंगलवार को करीब एक बजे १२साल का लड़का राकेश और ९साल की उसकी बहन कांति मोबाइल को चार्जिंग को लगाकार गेम खेल रहे थे।चार्जिंग पर लगा मोबाइल राकेश के हाथ में था और उसकी बहन कांति साथ उसके खड़ी थी।