भारतीय पुलिस सेवा के २००५बैच के तेज तर्रार अधिकारी मनु महाराज को आईटीबीपी का डीआईजी बनाए गए हैं।वे छपरा रेंज के डीआईजी थे। लॉ खबर की टीम की ओर से आप सभी से अनुरोध है कि सावधानी बरतें कोरोना बचाव के उपायों को अपनाएं।अगर आप लोगों ने टीका नहीं लगवाएं तो टीका लगवाएं।