भोजपुर और औरंगाबाद के पूर्व एसपी सहित १८ अधिकारी सस्पेंड

लॉ रिपोर्टर Wed ,28 Jul 2021 06:07:08 am Administration

पटना। अवैध बालू खनन के खिलाफ गृह विभाग द्वारा बड़ी करवाई की गई।इस कार्रवाई में भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन  एसपी सुधीर कुमार पोरिका सहित १८ ऑफिसरों को सस्पेंड कर दिया गया है।