अधिवक्ता आनंद गौरव से मारपीट करने वाला एसआई हुआ सस्पेंड

Sources Tue ,27 Jul 2021 07:07:29 am Administration

मोकामा। थाने में अधिवक्ता आनंद गौरव से मारपीट करने वाला एसआई अशोक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार की शाम को थाने में  सब इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता से मार पीट किया था।सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मारपीट की जांच करने पहुंचे।पीड़ित और आरोपित  सब इंस्पेक्टर से पूछ ताछ की।