समान अंक पर अधिक उम्र वाले बनेंगे पहले जज

Sources Sun ,25 Jul 2021 09:07:20 am Topstories

चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट का कहना है कि संशोधित  वरिष्ठता सूची तमिलनाडु पीएससी या रोस्टर पदों द्वारा दिखाए गए क्रम के बावजूद मान्य रहेगी जो की सिविल जज के पद पर भर्ती कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की गई है।कोर्ट ने कहा की यदि दो या अधिक उम्मीदवार समान अंक प्राप्त किए हैं तो इस सूरत में सबसे अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता सूची में उच्चतम पद दिया जाएगा। लॉ खबर की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि सावधानी बरतें। मास्क पहनकर बाहर जाएं।