पटना हाईकोर्ट के सोलह अधिवक्ता बने सीनियर एडवोकेट

लॉ रिपोर्टर Tue ,20 Jul 2021 09:07:29 am Administration

पटना। पटना हाईकोर्ट ने सोमवार को १६ अधिवक्ताओं को  सीनियर एडवोकेट बनाया है।शाम को हाईकोर्ट की फुल कोर्ट बैठक में १६ अधिवक्ता को सीनियर एडवोकेट बनाने पर मुहर लगाई। सीनियर एडवोकेट बनने वालों में कौशल कुमार झा, मृगांक मौली,अमित श्रीवास्तव,राजेश कुमार सिंह,अजय कुमार रस्तोगी, डॉक्टर मा झा,अजय बिहारी सिन्हा,संजय सिंह,अशोक कुमार चौधरी,  बिद्यानाचल सिंह, श्री नंदन प्रसाद सिंह,राजीव रॉय,द्रोणाचार्य, संतोष कुमार,निवेदिता निर्विकार, संदीप कुमार वाले हैं।