पटना। ३१ वीं न्यायिक सेवा मुख्य लिखित परीक्षा २४से २८जुलाई तक होगी।इस संबंध में बीपीएससी ने गुरुवार को सूचना जारी कर दी है। आयोग के वेबसाइट पर www.bpsc.bih.nic.in पर इसकी सूचना उपलब्ध है। लॉ खबर की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि सावधानी बरतें, डबल मास्क पहनकर बाहर निकलें।