एडीजे के सरकारी आवास से हुई चोरी

Sources Thu ,10 Jun 2021 10:06:18 am Administration

पूर्णिया। चोरों ने मंगलवार की रात को एडीजे दो  अखिलेश कुमार सिंह के सरकारी आवास पर चोरों ने करीब साढ़े पांच लाख के सामान चोरी कर लिया।जानकारी के अनुसार एडीजे अखिलेश कुमार सिंह पिछले तीन जून से अवकाश पर हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है। लॉ खबर की टीम आप सभी से आग्रह करता है कि सावधानी बरतें, डबल मास्क पहनकर बाहर निकलें।