अधिवक्ता शशि एस किशोर का निधन

लॉ रिपोर्टर Wed ,21 Apr 2021 06:04:20 am Topstories

पटना। जाने माने अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के सदस्य शशि एस किशोर का निधन रात लगभग १०बजे पीएमसीएच में हो गए।वे कोरोना संक्रमित थे। लॉ खबर की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि मास्क पहनकर बाहर निकलें जरुरी कार्य होने पर ही बाहर निकालें।