कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण २०से ३०अप्रैल के बीच कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता

लॉ रिपोर्टर Tue ,20 Apr 2021 02:04:22 pm Newsupdates

भभुआ।सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया किया गया है कि अधिवक्ता संघ २०से ३०अप्रैल कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।यह निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया।