Friday, April 11, 2025
पटना। पटना हाईकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश संजय करोल हुए कोरोना संक्रमित।उन्हें पटना के aiims में भर्ती कराया गया है।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त होने के कारण उन्हें aiims में भर्ती कराया गया है। हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि वे होली के बाद सोमवार 5अप्रैल को चीफ जस्टिस कोर्ट नहीं आए थे।उनके घर से कोर्ट तक जगह जगह कोविड गाइडलाइन को कराई से पालन किया जाता है,फिर भी वे कोरोना संक्रमित हो गए। Lawkhabar की टीम द्वारा आप से निवेदन है कि सावधानी बरतें, मास्क पहनकर बाहर निकलें।