अधिवक्ता पत्नी ने कराई टीचर पति की हत्या

Sources Sun ,28 Mar 2021 03:03:58 am Newsupdates

पटना। एनएच 30 पर फतुआ थाना के तहत नारायणा गांव के पास 19 मार्च को शिक्षक अमरेन्द्र कुमार की हत्या पटना से दनियावां  जाते समय बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया, पुलिस ने बताया कि पति की हत्या की साज़िश उसकी पत्नी ने रची थी।इस हत्या की साज़िश में उसका साथ पटना सिटी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार गोस्वामी ने भी रची थी।पुलिस ने बताया कि प्रतिमा का अवैध संबंध अधिवक्ता के साथ था।सीडीआर खंगालने के बाद इस बात के ठोस सबूत मिले। Lawkhabar की टीम की ओर से आप सभी से अनुरोध है कि सावधानी बरतें और मास्क पहनकर बाहर निकलें