कल से अगले चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Sources Fri ,12 Mar 2021 01:03:45 pm Economy

१३मार्च से १६मार्च लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक।१३मार्च को दूसरा शनिवार ,१४मार्च को रविवार की छुट्टी,१५और १६मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक  यूनियन द्वारा निजीकरण के खिलाफ के कारण हड़ताल की घोषणा की गई है।जिसकारण १३मार्च से सभी बैंक लगतार चार दिनों तक बंद रहेंगे।