लोक अदालत में 97मामलों का हुआ निस्पादन

Sources Sun ,13 Dec 2020 11:12:52 pm Newsupdates

पटना सिटी। व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में शनिवार को वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें कुल 97मामलों का निपटारा किया गया जिसमें बैंक के 93और अपराध के 4मामले थे। Lawkhabar की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि मास्क लगाकर निकलें और दो गज की दूरी बेहद है जरूरी का पालन करें।