अधिवक्ता के छद्म वेश में आने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

लॉ रिपोर्टर Sun ,06 Dec 2020 06:12:41 am Newsupdates

पटना। पटना जिला अधिवक्ता संघ ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि कोई मुंसी अथवा आम आदमी वकील के वेश में न्यायालय परिसर में घूमते हुए मिलेगा तो उस व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई होगी।अधिवक्ता के स्टीकर को भी कोई गैर व्यक्ति अपने गाड़ी पर नहीं लगा सकता है।साथ ही साथ संघ परिसर के अंदर कोई दुकानदार यदि सादा वकालतनामा पर आवेदन बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा साथ ही उसपर कानूनी कार्यवाही होगी।