पीके दास को डीआईजी पद पर मिली प्रोन्नति

Sources Tue ,30 Jun 2020 08:06:44 am Administration

पटना। आर्थिक अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक व २००४बैच के आईपीएस प्राणतोष दास को डीआईजी पद पर प्रोन्नति दी गई है।सोमवार को गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। खबरें डेली की टीम कि ओर से आप सभी से आग्रह है कि सोशल डिस्टन का पालन करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें।