२९ से निचली अदालत में सुनवाई १०:३०बजे से

किसलय Fri ,26 Jun 2020 07:06:31 am Topstories

पटना। पटना जिले के सभी निचली अदालतों में २९जून से  न्यायालय की बैठकें डे हो जाएगी।निचली अदालतों में जरूरी मामलों की हो रही सीधी सुनवाई न्यायालय कक्ष में सुबह १०:३०से दोपहर १:०० तक होगी।उसके बाद एक घंटे १:००-२:००)तक कोर्ट को सेनेटाइज किया जाएगा।फिर दोपहर दो बजे से वीडियो कॉन्फ्रंसिंग द्वारा मामलों की वर्चुअल सुनवाई होगी।अदालत की  कार्यालय  अवधि १०बजे से शाम ५:०० बजे तक होगी।