राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट में सुबह ८:३०से १२:३०तक होगी सुनवाई

Sources Sun ,17 May 2020 03:05:34 am Topstories

जयपुर। लॉक डाउन के दौरान हाईकोर्ट और प्रदेश की अधीनस्थ कोर्ट में वीसी के जरिए अर्जेंट मामलों की सुनवाई अब सुबह ८:३०बजे से १२:३०बजे दोपहर तक होगी।इस दौरान सुबह १०बजे से १०:३०तक लंच रहेगा।यह निर्णय शनिवार को सीजे इंद्रजीत महान्ति ने जोधपुर व जोधपुर के अन्य हाईकोर्ट जजो सहित बीसीआर चेयरमैन एस. शाहिद हसन, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व दी बार एसोसिएशन जयपुर के पदाधकारियों के साथ मीटिंग में लिया। Lawkhabar की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि को लॉक डाउन का पालन करें सावधानी बरतें।