सुप्रीमकोर्ट के ड्रेस कोड बदलने के बाद बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं का ड्रेस कोड बदला

Sources Fri ,15 May 2020 04:05:46 am Topstories

न्यू दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के ड्रेस के बदलने के दूसरे ही दिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियाती तौर पर अधिवक्ताओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है जिसमें देश भर के वकीलों को कोट और गाउन पहनने से छूट दी गई है।अब सिर्फ सफेद शर्ट या सलवार कमीज़ अथवा साड़ी के साथ गले में नेक बैंड बांधना होगा।यह अगले आदेश तक ड्रेस कोड लागू रहेगा। Lawkhabar की टीम के ओर से आप सभी ने आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल distance बनाकर रखें।