हाईकोर्ट ने जमानत दे पीएम केयर फंड में जमा कराई राशि

Sources Wed ,29 Apr 2020 07:04:53 pm Newsupdates

पटना। पटना हाईकोर्ट ने लॉक डाउन के समय शराबबंदी मामले में अभियुक्तों को इस शर्त पर जमानत दी है कि उनके पास से जितने रकम की शराब बरामद हुई है उतने पैसे पीएम केयर फंड में जमा कराएं।कोर्ट ने सशर्त जमानत देना स्वीकार किया और याचिकाकर्ताओं से अब तक तीन लाख से ज्यादा की राशि पीएम केयर फंड में जमा कराई है।शनिवार को जस्टिस अंजनी कुमार सिंह की अदालत में दायर शराबबंदी के मामले में जमानत याचिका की सुनवाई में यह निर्देश दिया गया।