चीफ जस्टिस का कामकाज संभालने के कार से निकले जस्टिस दीपांकर दत्ता

Sources Sun ,26 Apr 2020 08:04:15 pm Topstories

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लगा है।रेल,हवाई मार्ग,और सड़क मार्ग बंद है।इसी परेशानी के कारण जस्टिस दीपांकर दत्ता अपने वाहन से सड़क के रास्ते ही निकल पड़े।उन्हें मुंबई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल ना है।वह और उनका बेटा मुंबई तक लंबी दूरी (लगभग २०००किलोमीटर)तय करने के लिए बारी बारी से कार चला रहे हैं।          Lawkhabar की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।