Friday, April 11, 2025
मुरादाबाद में डॉक्टरों एवं पुलिस की टीम पर तबतोड़ पत्थर फेंकने के आरोपी १७ पत्थरबाजों के लिए सुबह ३बजे अदालत बैठी।सुनवाई हुई बीसी और अदालत ने इन सभी को १४ दिन के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।इस काम में पुलिस और प्रशासनिक अमला रात भर जुटा रहा।गौरतलब है कि नागफनी थाना के मुहल्ले नवाबपुर में बुधवार को पुलिस और मेडिकल टीम पर जमकर पथराव हुआ जब वे लोग इसी मुहल्ले के एक व्यक्ति के कोरो ना से मौत हो चुकी थी और उससे संबंधित लोगों को क्वारंटीन किया जाना था।इस पथराव में डॉक्टर ,मेडिकलकर्मी और पुलिस वाले घायल हो चुके हैं। Lawkhabar की टीम की ओर आप सभी से निवेदन है कि घर पर रहें सावधानी बरतें।