यस बैंक से एक महीने तक सीमित निकासी की पाबंदी

Sources Fri ,06 Mar 2020 08:03:07 am Economy

न्यू दिल्ली। वितिय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को रात आठ बजे से अगले ३० दिनों तक बैंक का कोई खाताधारक ५०हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकेगा।विशेष परिस्थितियों में अतरिक्त ५० रुपए निकासी की इजाज़त दे दी है। उधर स्टेट बैंक के निदेशक बोर्ड ने यस बैंक में निवेश की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।