भभुआ। जिला व्यवहार न्यायालय के अपर न्यायिक जज प्रथम दया शंकर सिंह के अदालत में चल रहे मोहनियां थाना क्षेत्र के दुष्कर्म कांड मामले में आरोपियों के पैरवी के लिए कोई वकील नहीं मिलने के कारण गवाही नहीं हो सकी।इसके पूर्व 24जनवरी और 17जनवरी को भी गवाह को बिना बयान दर्ज कराए घर जाना पड़ा था।