पिता को मिली मौत की सजा

Sources Mon ,27 Jan 2020 07:01:53 am Administration

कोटा। मानसिक रूप से कमजोर १७ साल की अपनी बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले और बेटी के गर्भवती होने पर अपराध छुपाने लिए बेटी की हत्या करने वाले दुष्कर्मी और हत्यारे पिता को विशेष कोर्ट पोक्सो ने मौत की सजा सुनाई है। न्यायाधीश अशोक चौधरी ने अपने ३६ पेज के फैसले में इस अपराध को सबसे जघन्य और समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए सजा ए मौत की सजा सुनाई है और साथ ही साथ दोषी पर २० हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।