लॉ छात्रा से 30लाख रूपए हड़पे

Sources Thu ,09 Jan 2020 09:01:23 am Administration

भोपाल। दिल्ली की लॉ छात्रा को झांसा देकर 30लाख रूपए हड़पने वाले एमपी के होशंगाबाद निवासी इंजीनियर को भोपाल की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।आरोपित इंजीनियर ने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल पर खूबसरत रिलेटिव का फोटो लगाया और शादी के नाम पर लॉ छात्रा से 30लाख रुपए हड़प लिए।आरोपित ने खुद को राजघराने का सदस्य एवं एम्स का सर्जन बताकर शादी के सपने दिखाए थे।