उत्तरप्रदेश में सभी जिला अदालत २७ अप्रैल तक बंद

Sources Sat ,21 Dec 2019 08:12:18 am Newsupdates

प्रयागराज।  कोरोना महामारी के कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रविवार को निर्णय लेते हुए २७अप्रैल सभी जिला अदालत आमलोगों के लिए बंद रहेंगी।इसके इतर जिला अदालत, कमर्शियल कोर्ट,वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, और भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास  अधिकरण पूर्व की भांति कार्य करेंगी।केवल अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होंगी।       Lawkhabar की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।