Friday, April 11, 2025
मसौढ़ी। भगवान गंज थाना के कारवां गांव में बीते १६ नवंबर को विवाद में गांव के एक युवक दयानंद लाल की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी दुखन सिंह उर्फ टिकन व पंकज कुमार के घर पर पुलिस ने गुरुवार को आत्मसर्पण करने के लिए नोटिस चिपकाया।