पटना। अदालती आदेश का पालन नहीं करने के मामले में गुरुवार को पटना जिले के विक्रम अंचल के अंचलाधिकरी पर दस हजार का अर्थ दंड लगाया गया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश पटना के जिलाधिकारी को कहा कि जुर्माना के राशि अंचलाधिकरी से वसूल कर उसे कोर्ट के लीगल सर्विस अथॉरिटी में जमा करें।