पेशकार के उड़ा दिए ४३ हजार रुपए

Sources Tue ,12 Nov 2019 10:11:15 am Administration

पटना। निगरानी कोर्ट के पेश्कार अखौरी रंजन प्रसाद के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने ४३हजार रुपए उड़ा दिए। पेश्का ने इसकी सूचना बैंक को दे दी है। साइबर अपराधियों ने ४,५,और ६ नवंबर को तीन बार में ४३ हजार रुपए की अवैध निकासी जगदेपथ से कर ली थी।