अधिवक्ता गिरफ्तार

Sources Mon ,04 Nov 2019 06:11:20 am Administration

पटना। कंकरबाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में रविवार को रात दस बजे करीब शराब के नशे में वकील को हंगामा कर रहे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि ब्रेन एनेलाइजर से की जांच में अधिवक्ता को नशे में पाया गया।