यह कैसी सुरक्षा जाँच ?

विधि रिपोर्टर Thu ,22 Aug 2019 11:08:28 pm Administration

पटना l आज गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट को नए भवन के उद्घाटन करने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री ए पी शाही आए हुए थे। समोराह में शामिल होने वाले अधिवक्ता व आमजन को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा था l लेकिन एक गेट पर जहाँ कड़ी सुरक्षा जांच हो रही थी वहीँ बगल वाले गेट पर सुरक्षा की जांच नहीं हो रही थी,लोग बेरोक टोक के अंदर  समारोह में जा रहे थे l