अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

Sources Thu ,22 Aug 2019 09:08:47 am Newsupdates

बक्सर. l जिला व्यहवहार न्यायालय से कुछ दूरी पर ही अपराधियों ने अधिवक्ता सह सरपंच चितरंजन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी l वे शाम को काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे l मृत्य अधिवक्ता मुफ्फसिल थाना इलाके के जगदीशपुर गांव के रहने वाले थे। राष्ट्रीय अधिवक्ता सेवा संघ के राष्ट्रीय अघ्यक्ष विनोद सिंह व अधिवक्ता खुला मंच ने सरकार से अपराधियों को पकड़ने एवं मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 25 लाख व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की l