Friday, April 11, 2025
रांची , पटना व झारखण्ड हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश अशोक कुमार प्रसाद का 80 साल के उम्र में निधन 17 अगस्त को हो गया है l उनका निधन रांची मे स्थित सेंट्रल अशोका एक्सटेंशन कॉलोनी आवास पर हुआ l वे 16अक्टूबर 1997 को पटना हाई कोर्ट का स्थायी जज बनाया गया l 15 नवंबर 2000 को वे झारखण्ड हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे l अधिवक्ता सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यझ अधिवक्ता विनोद सिंह व अधिवक्ता खुला मंच ने उनके निधन पर दुःख प्रकट किया है l