��नए लॉ कॉलेज खोलने पर तीन सालों तक रोक

Sources Tue ,13 Aug 2019 09:08:13 am Newsupdates

नई दिल्ली l देश में खुल रहे नए लॉ कॉलेजों पर संज्ञान लेते हुए बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने ऐसे नए कॉलेजों के खोलने पर तीन साल तक रोक लगा दी है l बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने कहा की वह मौजूदा संस्थानों के मानक को बेहतर करने पर जोर देगी और उपयुक्त बुनियादी ढांचा या अध्यापकों के अभाव वाले कॉलेजों को अगले तीन साल में बंद कर दिया जाएगा l