अधिवक्ता से मारपीट

विधि रिपोर्टर Mon ,03 Jun 2019 07:06:32 am Administration

पटना। पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता हरेराम सिंह को घर के नीचे शराब पीकर गाली गलौज का विरोध करना महंगा पड़ा।अधिवक्ता ने शराबियों के उत्पात मचाने का विरोध किया तो बदमाशो ने उनको निचे बुलाकर उनके साथ मारपीट कर अधिवक्ता का सिर फोड़ दिया, व आंंखों पर भी काफी चोट लगी है।यह शोर  सुनकर उनके परिजन नीचे आये और तो बदमाश भाग गए लेेेकिन जाते जाते सोने की चेन, बीस हजार रुपये, अंगूठी भी लूट ली।