Friday, April 11, 2025
बक्सर। दो दिनों से अपह्रत प्रशिक्षु दारोगा अजय कुमार को शनिवार की सुबह सासाराम से बरामद कर लिया गया है। रोहतास पुलिस से दारोगा को बरामद कर बक्सर पुलिस के हवाले कर दिया है।प्रशिक्षु दारोगा के अनुसार 30मई को वो घर से पैदल किला मैदान पहुंचे,तभी एक स्कार्पियो ने बैठे 4-5लोग ने उन्हें रोका और पिस्तौल देखा गाड़ी में बैठा लिए।दो दिनों तक अपराधी उन्हें गाड़ी में ही गुमाते रहे।लेकिन फ़ोन बजने से बार बार अपराधी सहम गए और छोड़ दिए।