Friday, April 11, 2025
जयपुर। राजस्थान के कोटा निवासी सुजीत गोस्वामी ने अप्रैल 2017 में कोटा से नई दिल्ली तक के लिए 765रुपये का टिकट कराया लेकिन बाद में उस टिकट कैंसिल करा दिया।इसके लिए उन्हें 665रुपये दिए गए लेकिन उन्हें मिलना चाहिए था 700रुपए।बकाया 35 रुपये लेने के लिए स्वामी ने दो साल तक रेलवे के खिलाफ केस लड़ा।अप्रैल 2018 में कोटा की अदालत में इंजीनियर सुजीत स्वामी ने याचिका दायर की थी।