बलात्कारी शिक्षक को दस साल की सज़ा

विधि रिपोर्टर Fri ,03 May 2019 11:05:50 pm Newsupdates

मधुबनी। छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में दोषी ठहराया गया शिक्षक अनिल कुमार साह को कोर्ट ने दस साल की कठोर सजा सुनाई है।साथ ही साथ कोर्ट ने अनिल पर एक लाख 10हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।जुर्माना नहीं देने की स्थिति में 6माह का अतिरिक्त सज़ा भुगतना पड़ेगा।अनिल पर15साल की टयूशन पढ़ने गई छात्रा के रेप करने का आरोप है।