दुष्कर्म मामले मे नारायण साईं को उम्र कैद की सज़ा

Sources Wed ,01 May 2019 07:05:24 am Administration

सूरत। सूरत की सत्र अदालत ने मंगलवार को आसाराम के बेटे नारायण साईं को 2013 के दुष्कर्म मामले में उम्र कैद की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने 26अप्रैल को नारायण साईं को आईपीसी की धारा 376,377,323,506-2,120-B के तहत दोषी ठहराया था।