बॉब में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी

Sources Fri ,19 Apr 2019 05:04:54 am Economy

देश की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बचत खाता धारकों के लिए मिनिमम बैलेन्स मे बदलाव किया है।बैंक ने एडवांटेज बचत खाते में बदलाव करते हुए शहरी क्षेत्रों के लिए 2000रुपये, अर्द्ध शहरी क्षेत्रों के लिए 1000 और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 500 रुपये हर तिमाही पर रखनी होगी। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर फाइन लगेगा। हालांकि जान धन खाता और बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट खाते में मिनिमम बैलेंस मामले में छूट है।